22-Mar-2023 11:52 PM
5852
काबुल, 22 मार्च (संवाददाता) अफगानिस्तान में तालिबान बलों ने काबुल में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (रूस में प्रतिबंधित) आईएस के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।
तालिबान के आधिकारिक प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बुधवार को यह जानकारी दी।
श्री मुजाहिद ने ट्वीट किया, 'बीती रात आईएस के ठिकाने के खिलाफ एक अभियान चलाया गया। जिसमें आईएस के तीन सदस्य मारे गए'।
प्रवक्ता ने कहा कि अभियान काबुल के एक जिले में हुआ और किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान तालिबान बलों ने हथगोले, विस्फोटक, रिमोट कंट्रोलर, बारूदी सुरंगों के पुर्जे और अन्य हथियार भी बरामद किए और उन्हें हटाया।
उन्होंने कहा कि आईएस लड़ाकों ने रमजान के पवित्र महीने की पूर्व संध्या पर कई पवित्र स्थलों पर हमले की योजना बनाई थी।...////...