25-Sep-2023 06:07 PM
2564
नयी दिल्ली, 25 सितंबर,(संवाददाता) वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने आज देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) को अपने तरह की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल पावर्ड (एफसीईवी) बसों की आपूर्ति की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस प्रकार टाटा मोटर्स ने भारत को यातायात के ज्यादा स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल समाधानों से आगे बढ़ाने के लिये अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। पूरी तरह से डीकार्बनाइज़्ड परिवहन के नये युग की घोषणा कर रहीं दो बसों को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन, आईओसीएल के अध्यक्ष एस एम वैद्य, आईओसीएल के कार्यकारी निदेशक डॉ. उमिश श्रीवास्तव और टाटा मोटर्स के अध्यक्ष एवं मुख्य टेक्नोलॉजी अधिकारी राजेन्द्र पेटकर ने हरी झंडी दिखाई।...////...