तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल को लेकर जारी किया गया हाई अलर्ट
30-Nov-2024 12:20 AM 5342
चेन्नई, 29 नवंबर (संवाददाता) बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र अगले छह घंटों में चक्रवाती तूफान फेंगल में बदल जाएगा और कल दोपहर तक तट से टकरायेगा। इसे लेकर तमिलनाडु में पूरी सरकारी मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग ने चेन्नई और आसपास के जिलों तथा कावेरी डेल्टा एवं अन्य जिलों में बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है, इसलिए तमिलनाडु सरकार स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार कर रही है। इन जिलों में सभी एहतियाती उपाय किए हैं, जिसमें बुनियादी सुविधाओं और चिकित्सा सुविधाओं के साथ 2,000 से अधिक राहत शिविर खोलना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) टीमों की तैनाती शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^