06-Nov-2024 12:18 AM
4667
तिरुवरूर, 05 नवंबर (संवाददाता) तमिलनाडु में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शुरू होने के साथ ही अमेरिका की उपराष्ट्रपति एवं डेमोक्रिटक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के पैतृक गांव थुलासेंद्रपुरम के लोगों ने उनकी जीत के लिए धर्म संस्था सेवागा पेरुमल मंदिर में विशेष पूजा की।
गांव वालों ने आज श्री धर्म संस्था सेवागा पेरुमल मंदिर की अधिष्ठात्री देवी की विशेष पूजा अर्चना की और सुश्री हैरिस के विजय होने की प्रार्थना की।
ग्रामीणों को उम्मीद है कि सुश्री हैरिस अगर चुनाव जीतती हैं तो भारत-अमेरिका संबंधों को अगले उच्च स्तर पर लेकर जाएंगी।
सुश्री हैरिस का अमेरिका के सर्वोच्च पद के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला है।
पूर्व भारतीय राजनयिक एवं सुश्री हैरिस के नाना पी.वी. गोपालन का जन्म तिरुवरूर जिले के थुलासेंद्रपुरम गांव में हुआ था।
श्री गोपालन और उनकी पत्नी राजम गोपालन ने 1930 के दशक में अपने परिवार के साथ चेन्नई छोड़ दिया था, जहां सुश्री हैरिस की मां श्यामला गोपालन का जन्म हुआ था।
सुश्री श्यामला 1958 में 19 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने 1963 में जमैका के डोनाल्ड जे. हैरिस से शादी की। दंपति की दो बेटियां कमला हैरिस और माया हैरिस हैं।
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार का जन्म वर्ष 1964 में कैलिफोर्निया के ओकलैंड में हुआ था।...////...