ट्रक की टक्कर से ऑटोरिक्शा सवार सात की मृत्यु, तीन अन्य घायल
24-Sep-2024 11:21 PM 4538
दमोह, 24 सितंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के दमोह जिले में कटनी मार्ग पर आज एक ट्रक की टक्कर से ऑटोरिक्शा सवार सात लोगों की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के पास एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। इस वजह से सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। ऑटोरिक्शा पूरी तरह से ट्रक की चपेट में आ गया था। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले भेजा गया। ऑटोचालक की पहचान आलोक के रूप में हुयी है, वहीं पुलिस ने छतरपुर जिले के बक्सवाहा निवासी ट्रक चालक नीरज सिंह लोधी (22) को गिरफ्तार कर लिया है। ऑटोरिक्शा में सवार व्यक्ति जिले के ही निवासी बताए गए हैं। ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मारी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के आश्रितों को दो दो लाख रुपए और घायलों को पचास पचास हजार रुपए की सहायता की घोषणा की है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज कराया जाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^