19-Jun-2022 11:39 PM
5655
शिवपुरी, 19 जून (AGENCY) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में ग्राम बूढ़ा डोंगर के पास ग्वालियर देवास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर बाद एक ट्रैक्टर ट्रॉली को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली में सवार दो महिलाओं की मृत्यु हो गई तथा लगभग एक दर्जन व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम बूढ़ा डाेंगर से एक यादव परिवार अपनी बेटी का विवाह करने के लिए ग्राम लुकवासा स्थित एक मैरिज गार्डन में जा रहा था। यह सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे। तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में अनुराधा यादव एवं राजकुमार यादव की मौत हो गयी, जबकि बारह अन्य घायल हो गए, जिन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...////...