ट्रम्प के बयान पर बोले मोदी- देश हित को लेकर सजग है सरकार, जनता भी स्वदेशी अपनाए
02-Aug-2025 11:00 PM 14371
वाराणसी, 02 अगस्त (संवाददाता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत और अन्य देशों पर ऊंचे आयात शुल्क और व्यापारिक दंड लगाने की घोषणाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि दुनिया में अस्थिरता का माहौल है और ऐसे माहौल में सरकार देश के आर्थिक हितों को लेकर पूरी तरह सजग है। श्री मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब हम आर्थिक प्रगति की बात कर रहे हैं, तो मैं आपका ध्यान वैश्विक हालातों पर भी ले जाना चाहता हूँ। आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है, अस्थिरता का माहौल है। ऐसे हालात में दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसलिए भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है।” प्रधानमंत्री ने जनता और व्यवसायियों से भी अपील की कि वे देश में ही बने माल को खरीदने और बेचने को प्राथमिकता दें तथा देश हित में अपने दायित्व को निभायें। उन्होंने व्यापारियों से त्योहारों में स्वदेशी माल बेचने की अपील की और कहा “ स्वदेशी माल बेचने का संकल्प भी देश की सच्ची सेवा होगा।” प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय और भी महत्वपूर्ण हो गया है जबकि राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत के निर्यात पर अपने यहां 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा है कि रुस से तेल आदि का व्यापार करने पर वह भारत पर व्यापारिक दंड भी लगाएंगे। प्रधानमंत्री ने साफ-साफ कहा, “ हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे नौजवानों के रोजगार, इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि है। सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है। ” उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत को दुनिया में सबसे ऊंचा कर लगाने वाला देश बताकर उसकी आलोचना की है जबकि दोनों देश एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा था भारत की अर्थव्यवस्था ‘निष्प्राण है’। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के हर नागरिक और हर राजनीतिक दल की जिम्मेदारी है कि वे अपने संकोच को छोड़कर , देश हित में हर पल, हर बार, हर जगह, देशवासियों के अंदर स्वदेशी की भावना जगायें। उन्होंने कहा, ‘‘ अब हम कुछ भी खरीदें तो एक ही तराजू होना चाहिए, हम उन चीजों को खरीदेंगे, जिसे बनाने में किसी भारतीय का पसीना बहा है। और जो चीज भारत के लोगों द्वारा बनी है, भारत के लोगों के कौशल से बनी है, भारत के लोगों के पसीने से बनी है। हमारे लिए वह स्वदेशी है। हमें वोकल फॉर लोकल, वोकल फॉर लोकल मंत्र को अपनाना होगा। हम संकल्प लें कि हम मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स को ही बढ़ावा देंगे।” श्री मोदी ने कहा, “ मैं आज मेरे व्यापार जगत के भाई बहनों से विशेष आग्रह करना चाहता हूं, मैं मेरे दुकानदार भाई बहनों से आग्रह करना चाहता हूं, जब दुनिया इस प्रकार से अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है, तब हम भी चाहे व्यापार हो, छोटी दुकान हो, कारोबार करते हों। अब हम हमारे यहां से सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे” उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है, कई नौजवान मुझे चिट्ठी लिखते थे, कि हमारा परिवार तो विदेश में शादी करना तय किया था। लेकिन आपकी बात सुनकर के अब हमने वहां का सारा कैंसिल कर दिया, थोड़ा खर्चा भी हो गया। लेकिन अब हम भारत में ही शादी करेंगे। हर बात में स्वदेशी का भाव आने वाले दिनों में हमारा भविष्य तय करने वाला है। दोस्तों और यह महात्मा गांधी को भी बड़ी श्रद्धांजलि होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^