ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में आग लगने से नौ लोगों की मौत, छह झुलसे
26-Aug-2023 10:43 AM 1546
चेन्नई 26 अगस्त (संवाददाता) तमिलनाडु में मदुरै के पास शनिवार को एक ट्रेन में आईआरसीटीसी से बुक कराये गये प्राइवेट पार्टी कोच में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के बाद आग लगने से नौ यात्रियों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य झुलस गये। दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कुछ लोगों ने तमिलनाडु में मदुरै मंदिर तीर्थयात्रा के लिए एक निजी कोच बुक कराया था। इस कोच को कल रात नागरकोइल जंक्शन पर 16730 पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में जोड़ा गया था। ट्रेन के तड़के 03.45 बजे मदुरै पहुंचने पर इस कोच को अलग कर लगभग एक किलोमीटर दूर मदुरै यार्ड में खड़ा किया गया था। इसी दौरान इसमें सवार यात्रियों ने चाय-कॉफी बनाने के लिए अवैध रूप से रखे गये एलपीजी सिलेंडर को जलाया , तभी उसमें विस्फोट हो गया और आग लग गयी। आग की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य झुलस गये। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे दमकलों के जरिए आग पर काबू पाया गया। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसी अन्य कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ है और आग लगने की घटना की जांच जारी है। दक्षिणी रेलवे महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। दक्षिण रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये मुआवजा दिये जाने की घोषणा की है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी पोर्टल के जरिए निजी पार्टी कोच बुक कर सकता है लेकिन कोच का उपयोग केवल परिवहन उद्देश्य के लिए किया जाता है तथा इसमें गैस सिलेंडर जैसी कोई भी ज्वलनशील सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है। दक्षिणी रेलवे ने घटना के संबंध में जानकारी साझा करने के लिए साइट पर दो हेल्पलाइन नंबर 9360552608 और 8015681915 भी खोले हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^