मुंबई, 08 फरवरी (संवाददाता) भारत की अग्रणी संगीत कंपनी टी-सीरीज ने आधिकारिक तौर पर फिल्म कन्नप्पा के संगीत अधिकार हासिल कर लिए हैं।विष्णु मांचू अभिनीत बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय फिल्म कन्नप्पा ने हाल ही में टीसीरीज के साथ संगीत सहयोग हासिल किया है। टी-सीरीज ने आधिकारिक तौर पर फिल्म कन्नप्पा के संगीत अधिकार हासिल कर लिए हैं, जो इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है।प्रशंसकों को खबर देते हुए, फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा साझा की, जिससे दर्शकों के बीच उत्साह और प्रत्याशा पैदा हुई। मोहन बाबू निर्मित और मुकेश कुमार सिंह निर्देशित, कन्नप्पा भगवान शिव के समर्पित भक्त भक्त कन्नप्पा की पौराणिक कथा से प्रेरित फिल्म है।विष्णु मांचू की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार ,मोहनलाल और काजल अग्रवाल के साथ-साथ कई बेहतरीन कलाकार हैं।...////...