टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ईडी के सामने पेश हुए
13-Sep-2023 04:08 PM 3199
कोलकाता, 13 सितंबर (संवाददाता) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राज्य भर के सरकारी प्रायोजित स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसी के समन का जवाब देते हुए बुधवार को शहर के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के सामने पेश हुए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। निर्देश के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे बनर्जी सुबह 11 बजे के बाद साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे। सूत्रों ने कहा कि वहां से वह सीधे छठी मंजिल पर ईडी अधिकारियों के पास गए। तृणमूल कांग्रेस महासचिव को समन की तारीख नयी दिल्ली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की बैठक के साथ मेल खाती है। श्री बनर्जी इंडिया समूह की समन्वय समिति के सदस्य हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि ईडी के नोटिस के तहत उन्हें 13 सितंबर को एजेंसी के सामने पेश होना होगा। श्री बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “भारत के समन्वय आयोग (समिति) की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में है, जहां मैं एक सदस्य हूं। लेकिन प्रवर्तन निदेशालय ने मुझे उसी दिन उनके सामने उपस्थित होने के लिए नोटिस भेज दिया है।” कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ईडी कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के धन के लेन-देन की जांच कर रही है, जहां योग्य उम्मीदवार नौकरी पाने से वंचित रह गए और "अयोग्य" उम्मीदवारों को नकद राशि देकर नियुक्त किया गया था। यह पहली बार नहीं है कि भर्ती घोटाले के सिलसिले में टीएमसी नेता को केंद्रीय एजेंसियों ने समन भेजा है। ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) दोनों ने बनर्जी को समन जारी किया है। सत्तारूढ़ पार्टी ने बुधवार को अपने मीडिया सेल में बनर्जी के हवाले से कहा कि भाजपा मेरे खिलाफ लड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करती है। मेरे खिलाफ सीबीआई और ईडी का उपयोग करके इस तरह की धमकियां मुझे सार्वजनिक सेवाओं या जनता तक पहुंचने से नहीं रोक पाएंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^