टीमलीज रेगटेक कर रही है राष्ट्रीय ओपन कंप्लायंस ग्रिड की तैयारी
15-Jul-2023 08:32 PM 2447
नयी दिल्ली 15 जुलाई (संवाददाता) टीमलीज़ सर्विसेज की अनुषंगी कंपनी टीमलीज रेगटेक ने डिजिटल इंडिया में कैशलेस, पेपरलेस और उपस्थिति-रहित (प्रजेंस-लेस) अनुपालन की दिशा में एक राष्ट्रीय ओपन कंप्लायंस ग्रिड की परिकल्पना की है। टीमलीज रेगटेक के निदेशक संदीप अग्रवाल ने आज यहां कहा कि उनकी कंपनी प्रमुख नियामक टेक्‍नोलॉजी कंपनी है जो अनुपालन में बदलाव ला रही है। इसके समाधानों से कॉर्पोरेट भारत को रियल-टाइम वातावरण के साथ क़ानून के सही पक्ष में खड़े होने में मदद मिलती है। 1500 कंपनियाँ इस पर भरोसा करती हैं और 45 प्रकार के उद्योगों में 25,000 उपक्रम इसके यूजर हैं। यह क्लाउड-आधारित, मल्टी-टेनंट, वेब और मोबाइल अनुपालन एसएएएस समाधान मुहैया करती है जो सभी अनुपालनों पर नजर रखता है और अब इसके पास श्रमिक तथा लिपिकीय अनुपालन के स्वचालन हेतु उन्नत टेक्नॉलॉजी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^