27-Oct-2023 07:40 PM
3534
मुंबई, 27 अक्टूबर (संवाददाता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार राज्य में 3,000 आंगनवाड़ी सहायिकाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नत करने के प्रयास कर रही है।
श्री शिंदे ने यहां यशवंतराव चव्हाण केंद्र में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ‘प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना’ पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने महिलाओं की समस्याओं को हल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों जैसे संसद और राज्य विधायिकाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण को सूचीबद्ध करना, स्वच्छ भारत अभियान का कार्यान्वयन, आवास योजना, पोषण ट्रैकर कार्यक्रम, मातृ वंदना योजना इत्यादि का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के वंचितों, दलितों और महिलाओं जैसे समाज के कमजोर वर्गों को सम्मान के साथ अपने पैरों पर खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राज्य सरकार ने भी पिछले डेढ़ वर्षों में महिलाओं के कल्याण के लिए औक उन्हें सशक्त बनाने हेतु ठोस कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार ने बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘लेक लड़की’ योजना लागू की है और एक अप्रैल, 2023 के बाद गरीब परिवारों में जन्म लेने वाली लड़कियों को लाखों रुपये दिए जाएंगे।...////...