27-May-2023 06:03 PM
5685
लखनऊ, 27 मई (संवाददाता) चितकारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के लड़कों और एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई की लड़कियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 में शनिवार को टेबल टेनिस के मुकाबलों में खिताबी जीत दर्ज की।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के हाल में खेले गए फाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग के फाइनल में चितकारा यूनिवर्सिटी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया। दूसरी ओर महिला वर्ग के फाइनल में एसआरम यूनिवर्सिटी ने एडमस यूनिवर्सिटी, कोलकाता के खिलाफ 3-0 से खिताबी जीत दर्ज की। फाइनल का पहला मुकाबला चितकारा के यशांश मलिक और चंडीगढ़ के दिव्यांश श्रीवास्तव के बीच खेला गया। यह मुकाबला यशांश मलिक ने 11-4,11-7, 2-11,11-6 से जीता। इसके बाद दूसरे एकल मुकाबले में जीत चंद्रा ने जश मोदी को 3-11,10-12,11-9,11-7,11-8 से मात दी। अंतिम एकल में चितकारा के वेस्ली डो रोसारियो ने खेलेंद्रजीत येंगखोम को 11-8,11-2,11-6 से हराया। इसके साथ ही चितकारा यूनिर्सिटी ने पुरुष टेबल टेनिस मुकाबले का स्वर्ण जीत लिया। इस वर्ग का कांस्य पदक यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास और गुजरात यूनिवर्सिटी ने साझा किया।...////...