टीवीएफ ने अपने नये शो मित्रोपॉलिटन की घोषणा की
05-Jan-2025 03:42 PM 2314
मुंबई, 05 जनवरी (संवाददाता) लोकप्रिय यूट्यूब चैनल, द वायरल फीवर (टीवीएफ) ने अपने नये शो मित्रोपॉलिटन की घोषणा की है।टीवीएफ ने एक नए साप्ताहिक शो की घोषणा की है, जो उनके दूसरे साप्ताहिक वेंचर के रूप में आ रहा है। इससे पहले वेरी परिवारिक ने यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर करके 50 मिलियन से अधिक व्यूज़ हासिल किए थे और यह एक बड़ी हिट साबित हुआ था। शो मित्रोपॉलिटन का टीज़र साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, इस नए साल में तैयार हो जाइए मित्रोपॉलिटन के लिए। टीवीएफ का नया साप्ताहिक शो! कॉलेज के बाद महानगर में रहना? यहीं से असली अफरा-तफरी शुरू होती है! 20-25 साल के एक ग्रुप की कहानी जो नौकरियों, डेट्स, किराए और वीकेंड ड्रामा को बैलेंस करने की कोशिश कर रहे हैं, एक ऐसे शहर में जो कभी धीमा नहीं होता। क्या ये शो आपकी मेट्रो समस्याओं को हल करेगा? बिलकुल नहीं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^