तेजस्वी की जेड प्लस सुरक्षा पर सुशील ने उठाए सवाल
11-Aug-2022 09:13 PM 5801
पटना 11 अगस्त (AGENCY) बिहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महागठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री बने तेजस्वी प्रसाद यादव को आज जेड प्लस सुरक्षा और बुलेटप्रूफ वाहन मिलने पर सवाल खड़ा किया है। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “बिहार में 12 साल तक उप मुख्यमंत्री रहा लेकिन सरकार को न मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी देने की जरूरत महसूस हुई, न जेड-प्लस सुरक्षा की। मामूली सुरक्षा के बीच मैंने एक, पोलो रोड के सरकारी आवास से लंबे समय तक जनता की सेवा की। जिनका राजपाट आते ही जनता सहम जाती है, भला उनको किससे इतना खतरा है कि सुरक्षा बढ़ायी जा रही।” पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, “अब के उपमुख्यमंत्री पहले ही कार्यकाल में पांच, देशरत्न मार्ग वाले सरकारी आवास में 46 एसी लगवा चुके हैं। गरीबों के मसीहा ने पद से हटने के बाद भी आलीशान बंगला न छोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी लेकिन दाल नहीं गली। उन्हें लगता था कि जो बंगला एक राजकुमार के लायक बनाया गया, उसमें दूसरा कैसे रह सकता है। उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उपमुख्यमंत्री तो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) स्तर की सुविधा के लायक लगता था।” भाजपा सांसद ने एक अन्य ट्वीट कर कहा, “मुख्यमंत्री जी अपने नौजवान डिप्टी को जिस आदर और विनम्रता के साथ उनका हाथ पकड़ कर कुर्सी तक ले जाते दिखे, उससे साफ है कि डी-फैक्टो सीएम कौन है और कौन एहसान तले दबा हुआ है। कुर्सी तो वही होती है लेकिन बैठने वाले का भाग्य अलग-अलग होता है। महागठबंधन-2 में भी ब॒ड़े राजकुमार को छोटी कुर्सी मिलेगी लेकिन उन्हें उनकी पसंद का स्वास्थ्य विभाग ही मिलना चाहिए। इलाज बेहतर हो या न हो, कम से कम जनता का मनोरंजन होते रहना चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^