तेल अवीव विरोध प्रदर्शन के दौरान 18 लोगों को हिरासत में लिए गए, 10 पुलिसकर्मी घायल
25-Jul-2023 10:59 AM 8589
यरूशलम, 25 जुलाई (संवाददाता) इजरायल के तेल अवीव में पुलिस अधिकारियों पर हमला और शांति भंग करने के आरोप में 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। द टाइम्स ऑफ इजरायल अखबार ने मंगलवार को पुलिस के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। इस वर्ष जनवरी में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मंत्रिमंडल द्वारा प्रस्तावित न्यायिक सुधार के कारण बड़े देशभर में पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे है। पिछले सप्ताह इजरायली संसद ने न्यायिक सुधार के प्रमुख खंडों में से एक को दूसरी और तीसरी व्याख्या के लिए मंजूरी दे दी, जो कि सरकारी फैसलों को अनुचित घोषित करके पलटने की सुप्रीम कोर्ट की शक्ति को सीमित करता है। सोमवार को इजरायली संसद ने न्यायिक सुधार के मसौदा कानून को मंजूरी दे दी। इस दौरान सभी विपक्षी सांसदों ने मतदान का बहिष्कार किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^