20-Oct-2021 11:17 PM
3822
नयी दिल्ली 20 अक्टूबर (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेल एवं गैस क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने का हवाला देते हुये तेल एवं गैस क्षेत्र की वैश्विक कंपनियों को भारत में इस क्षेत्र में उत्खन्न एवं विकास में साझेदार बनने के लिए आमंत्रित किया है।
श्री मोदी ने इस क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनियों के अध्यक्षों एवं सीईओ के साथ ही विशेषज्ञों के साथ आज शाम वर्चुअल बैठक करते हुये उन्हें देश के विकास और आत्मनिर्भर भारत में साझेदार बनने की अपील की। पिछले सात वर्षाें में तेल एवं गैस के क्षेत्र में किये गये सुधारों से अवगत भी कराया और कहा कि जो सुधार किये गये हैं उनका लक्ष्य भारत को तेल एवं गैस के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र में राजस्व से ध्यान हटाकर अधिकतम उत्पादन पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। उन्होंने कच्चे तेल की भंडार क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुये कहा कि देश में लगातार प्राकृतिक गैस की मांग बढ़ रही है। उन्होंने वर्तमान और संभावित गैस इंफ्रास्ट्रक्चर विकास भी उल्लेख किया।
यह ऐसी छठी वार्षिक बातचीत है, जिसकी वर्ष 2016 में शुरुआत हुई थी। उन्होंने भारत को खुले, आशावादी और अपार संभावनाओं वाला देश बताया और कहा कि इस क्षेत्र में नये विचार, संभावनायें और नवाचार की जरूरत है। उन्होंने वैश्विक कंपनियों के प्रमुखों को देश के तेल एवं गैस क्षेत्र में उत्खन्न एवं विकास में साझेदार बनने के लिए भी आमंत्रित किया।
इस बैठक में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ ही नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भी भाग लिया।
इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, वेदांता लिमिटेड के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रूसी कंपनी रोसनेफ्ट के अध्यक्ष इगोर सेचिन, सऊदी अरब की कंपनी सउदी अरमको के अध्यक्ष अमीन नसीर, ब्रिटिश पेट्रोलियम के सीईओ बर्नाड लूनी, अमेरिकी कंपनी स्क्लूम्बरगेर लिमिटेड के सीईओ ऑलिवर ले पेश और हनीवेल यूओपी के अध्यक्ष ब्रायन ग्लोवर के साथ ही विशेषज्ञों ने भी भाग लिया।
तेल एवं गैस क्षेत्र के प्रमुखों ने एनर्जी पहुंच, सस्ती और ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी को तेजी से अपना रहा है और यह देश वैश्विक ऊर्जा आपूर्ति चैन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।...////...