तेलंगाना के मुलुगु जिले में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित होगा :मोदी
01-Oct-2023 05:49 PM 2594
महबूबनगर, 01 अक्टूबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि भारत सरकार तेलंगाना के मुलुगु जिले में एक केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने जा रही है। श्री मोदी ने यहां 13 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने और राष्ट्र को समर्पित करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस विश्वविद्यालय का नाम श्रद्धेय आदिवासी देवी सम्मक्का-सरक्का के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्मक्का-सरक्का सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी पर करीब 900 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।प्रधानमंत्री ने इस सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी के लिए तेलंगाना के लोगों को बधाई दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^