तेलंगाना की 40 जातियों को पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची में शामिल करने की ओबीसी आयोग ने की जन सुनवाई
06-Sep-2023 07:46 PM 8304
नयी दिल्ली 06 सितंबर (संवाददाता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने तेलंगाना की 40 जातियों को पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची में शामिल करने के लिये जन सुनवाई की है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि कल दिल्ली में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने तेलंगाना की 40 जातियों को पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची में शामिल करने के लिए समाज के विभिन्न पक्षों की सुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर, आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल, राज्यसभा सांसद डॉक्टर के लक्ष्मण जी एवं आर कृष्णैया एवं लोक सभा सांसद बी बी पाटिल , शुभप्रद पटेल नूली और तेलंगाना राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राजीव रंजन तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जन सुनवाई में 40 जातियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। सुनवाई सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई जिसमे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने पाया कि कुछ जातियों से संबंधित मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। इसलिए इस सम्बन्ध में क़ानूनी मुद्दे को सही तरीके से जांचने की आवश्यकता होगी। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने सभी जातियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में तेलंगाना के अति पिछड़ा वर्ग को भरपूर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया तथा क़ानूनी मुद्दे के जांच के उपरांत जल्द ही सकारात्मक निर्णय कर के अपनी संस्तुति सरकार को भेजने के लिए आश्वस्त किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^