24-Aug-2023 02:34 PM
7415
हैदराबाद, 24 अगस्त (संवाददाता) तेलंगाना के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटे में गरज के साथ वर्षा होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को बताया कि तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, करीमनगर, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, महबुबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा, जनगांव और यदाद्री भुवनगिरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तेज गरज के साथ वर्षा होने का अनुमान है।...////...