04-Sep-2024 05:38 PM
3340
हैदराबाद, 04 सितम्बर (संवाददाता) तेलंगाना के चार जिलों कोमारामभीम आसिफाबाद, मंचेरियल, जयशंकर भूपलपल्ली और मुलुगु में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी ने दैनिक मौसम रिपोर्ट में यहां बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के आदिलाबाद, कोमारामभीम आसिफाबाद, मंचेरियल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम और महबूबाबाद जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछार और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।...////...