तेलंगाना में सरकारी भूमि की सुरक्षा हेतु भूमि आयोग का गठन होगा: सौंदरराजन
15-Dec-2023 04:38 PM 4627
हैदराबाद, 15 दिसंबर (संवाददाता) तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में सरकारी भूमि की रक्षा के लिए एक भूमि आयोग का गठन करेगी। डाॅ. सौंदरराजन ने यहां विधानसभा हॉल में इकत्र विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए अपने अभिभाषण में कहा कि उनकी सरकार ने देखा है कि ‘प्रजा वाणी’ के तहत प्राप्त अधिकांश शिकायतें भूमि से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि हाल के चुनाव अभियान के दौरान, सरकार ने ‘धरणी पोर्टल’ को बदलने का वादा किया है और इसके स्थान पर ‘भूमाता पोर्टल’ पेश किया जाएगा, जो पारदर्शी होगा और भूमि संबंधी सभी मुद्दों का समाधान करेगा। उन्होंने कहा,“मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जल्द ही इस संबंध में एक कार्य योजना बनाई जाएगी।” उन्होंने कहा कि भूमि सुधार कार्यक्रम के तहत पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से वितरित की गई 25 लाख जमीन का अधिकार गरीबों को दिया जाएगा। राज्यपाल ने कहा,“ हमारी सरकार जल्द ही बेघरों को घर उपलब्ध कराने और ‘इंदिरम्मा आवास योजना’ के तहत घरों के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने के लिए एक कार्य योजना शुरू करेगी।” उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को एक लाख रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^