टेनिस: बोपन्ना-भोसले मिश्रित युगल के फाइनल में
29-Sep-2023 06:53 PM 8991
हांगझाउ 29 सितंबर (संवाददाता) भारत के रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने एशियाई खेल में मिश्रित युगल सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के यू-हसिउ सू और हाओ-चिंग चांग की जोड़ी को 6-1, 3-6, [10-4] से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में शनिवार को उनका सामना चीनी ताइपे की एक और जोड़ी - लियांग एन-शुओ और हुआंग त्सुंग-हाओ से होगा। भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को कजाकिस्तान के ग्रिगोरी लोमाकिन और झिबेक कुलंबायेवा को 7-5, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^