ढाबे की आड़ में चोरी के डीजल का कारोबार
26-Sep-2021 07:30 PM 3430
जबलपुर। पुलिस ने डीजल के अवैध कारोबार में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर १२ हजार लीटर डीजल एक टेंकर व एक महिंद्रा बुलेरों कार जब्त की है।जब्त किये गये डीजल की कीमत लगभग १२ लाख रूपये बताई गयी है। वुंâडम पुलिस व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने ग्राम घुघरा में टेंकर को घेराबंदी कर पकड़ा। यह टेंकर स्लीमनाबाद स्थित एक ढाबे से डीजल भरवाकर समनापुर स्थित व्रेâसर ले जा रहा था। पूछताछ में पता चला है कि दो आरोपी महिंद्रा बुलेरों वाहन में आगे आगे जा रहे थे इन दोनों ने स्लीमनाबाद बायपास पर एक ढाबा खोल रखा है और ढाबे की आढ़ से टेंकरों से डीजल पेट्रोल की चोरी करवाते हैं और दस बारह हजार लीटर जमा हो जाने पर सौदा कर उसे बेच देते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी और ज्वलनशील पदार्थ के अवैध कारोबार व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। पुलिस वंâट्रोल रूम द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टेंकर क्रमांक एमपी १७ जी ०११६ में चोरी का डीजल भरकर बेचने के लिए समनापुर स्थित व्रेâशर में ले जाया जा रहा हे इस सूचना पर पुलिस ने ग्राम घुघरा के पास घेराबंदी कर टेंकर को रोका टेंकर को भेड़ाघाट चौराहा निवासी २७ वर्षीय सुंदर बर्मन चला रहा था और उसमें स्लीमनाबाद निवासी २५ वर्षीय वंâडेक्टर शुभम रजक सवार था। दोनों ने पूछताछ में बताया कि टेंकर १२ हजार लीटर डीजल भरा है। तेवर रोड भेड़ाघाट निवासी जितेन्द्र सोनी, अधारताल धनी की कुटिया निवासी ललित तिवारी ढाबे से डीजल भरवाकर व्रेâशर मे अनलोड करने के लिए बोले हैं जो बिना नंबर की महिंद्रा बुलोरों में सवार होकर आगे आगे निकले पुलिस ने उन्हें भी आगे घेराबंदी कर पकड़ा। इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि स्लीमनाबाद बायपास रोड पर एक ढाबा खोल रखा है ढाबे की आड़ में टेंकरों से डीजल पेट्रोल की चोरी करवाते हैं और इकट्ठा होने पर सौदा करके बेच देते हैं। पुलिस ने आरोपी ड्राईवर,वंâडेक्टर और ढाबा संचालकों के खिलाफ धारा ३७९,२८५, ३,७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। diesel..///..the-business-of-stealing-diesel-under-the-guise-of-a-dhaba-319796
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^