07-Oct-2021 05:34 PM
7588
लगातार ग्राहकों को खो रही टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ग्राहकों को लुभाने के लिए एक नया ऑफर लेकर आई है। दरअसल, Vi अपने 249 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ 20 रुपये का डिस्काउंट कूपन पेश कर रही है। वीआई की वेबसाइट के मुताबिक, डिस्काउंट कूपन का इस्तेमाल अगले रिचार्ज के लिए किया जा सकता है। हालांकि, वीआई ने ऑफर की एक्सपायरी डेट का जिक्र नहीं किया है।
Vi के 249 रुपये वाले प्लान में मिलता है ये सब
बता दें कि, वोडाफोन आइडिया के 249 रुपये के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। यह प्रीपेड प्लान इंटरनेट सर्फिंग के लिए बिंज ऑल नाइट बेनिफिट्स के साथ आता है, जिसमें मौजूदा प्लान से बिना किसी कटौती के रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक कंटेंट देख सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर, और मूवीज देखने के लिए वीआई मूवीज और टीवी क्लासिक का एक्सेस, ओरिजिनल्स, लाइव टीवी समेत बहुत कुछ मिलता है।
discount coupon..///..the-company-will-woo-the-customers-by-giving-a-discount-coupon-of-this-much-rupees-will-have-to-recharge-249-321944