होमगार्ड के रिटायरमेंट पर 'भावुक' हुआ पूरा थाना, इंस्‍पेक्‍टर ने पैर छूकर लिया आर्शीवाद
01-Aug-2021 08:00 PM 1870
मेरठ. मेरठ (Meerut) जिले के कंकरखेड़ा थाने में तैनात रहे एक होमगार्ड (Home Guard) के रिटायरमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर सेवानिवृत्त होमगार्ड के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. सरधना के खेड़ा निवासी रिछपाल सिंह होमगार्ड विभाग में वर्ष 1981 में भर्ती हुए थे. तभी से वह मेरठ के विभिन्न थानों में तैनात रहे. काफी समय से रिछपाल कंकरखेड़ा थाने में तैनात थे. शनिवार को होमगार्ड रिछपाल सिंह सेवानिवृत्त हो गए. इंस्पेक्टर ने विदाई कार्यक्रम किया, जिसमें होमगार्ड को उपहार देकर और फूलमाला पहनाकर विदाई दी गई. इस दौरान होमगार्ड जवान के स्वजन भी मौजूद थे. अन्य पुलिसकर्मियों ने भी होमगार्ड के पैर छूकर सम्मान दिया. होमगार्ड रिछपाल सिंह ने बताया कि मेरठ में पहली बार किसी होमगार्ड का विदाई समारोह हुआ है. कहा कि इतना सम्मान पाकर वह धन्य हो गए. होमगार्ड रिछपाल 40 साल तक ईमानदारी के साथ विभाग को अपनी सेवाएं देते रहे. देखते ही देखते थाने से विदा होते वक्त रिछपाल जी की आंखे नम थीं. उनको भावुक होते देख सभी पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए. फिर पुलिस कर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाई और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. किसी ने मिठाई खिलाकर होमगार्ड दादा को विदाई दी तो किसी ने शॉल भेंटकर सम्मानित किया. तो वहीं कंकरखेड़ा थानेदार इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने भी पैर छूकर अपने होमगार्ड दादा से आशीर्वाद लिया. और उनके सफल जीवन की कामना की. दादा सभी के लिए प्रेरणास्रोत- इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने कहा कि दादा जहां भी जाएंगे सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे. इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो पुलिसकर्मियों के व्यवहार की प्रशंसा कर रहा है. आमतौर पर सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें बहुत कम सामने आती हैं जब कोई पुलिसकर्मी अपने से कम रैंक वाले सहयोगी का पैर छूकर उससे आशीर्वाद ले रहा हो. police..///..the-entire-police-station-became-emotional-on-the-retirement-of-the-home-guard-the-inspector-took-blessings-by-touching-his-feet-309166
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^