तालाब में तैरता हुआ निला था बच्ची का मृत शरीर, नरेना इलाके में फैल गई थी सनसनी
15-Aug-2021 03:45 PM 4912
जयपुर। पुलिस के 600 से ज्यादा जवान ने 24 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जयपुर स्थित नरेना में 4 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक नरेना व आसपास के क्षेत्र के लोग घटना के बाद से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नरैना सीएचसी पर कल रात से ही धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद जयपुर ग्रामीण एसपी ने कई टीमें गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई, जिसके बाद आरोपी सुरेश बलाई को 24 घंटे के भीतर पकड़ा जा सका। जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त को बच्ची के पिता ने बच्ची के अपहरण की नरैना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद तालाब में तैरता हुआ बच्ची का मृत शरीर मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई थी। ऐसे में ग्रामीणों द्वारा भी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन किया गया था। मृत बालिका का पोस्टमार्टम करवाया गया तो उसमें बलात्कार की भी पुष्टि हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जयपुर ग्रामीण एसपी ने पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की। पुलिस की टीमों ने साइबर तकनीकी और पारम्परिक पुलिस तरीकों का उपयोग कर 24 घंटे के भीतर आरोपी सुरेश कुमार बलाई को धर दबोचा। उसे दूदू के लापोड़िया गांव के खेतों में खड़ी फसल के बीच से गिरफ्तार किया गया। इस मामले के पर्दाफाश के लिए तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तीन पुलिस उप अधीक्षक, लगभग 20 थानों के थानाधिकारी समेत करीब 600 पुलिसवालों कार्मिकों को लगाया गया था। इस अभियान में कोरोना काल में ग्राम स्तर पर चलाये गये अभियान मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के अन्तर्गत गठित वाट्सअप ग्रुप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पहले तो टीमों द्वारा मेहनत करके आरोपी को नामजद किया गया। नामजद करने के बाद पुलिस टीमें जब लगातार मुल्जिम का पीछा कर रही थी तब आरोपी बार- बार छुपने के लिए स्थान बदल रहा था। जयपुर - जोधपुर..///..the-girls-dead-body-was-blue-floating-in-the-pond-the-sensation-spread-in-the-narena-area-311644
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^