मेडिकल इमरजेंसी के चलते उतारा गया प्लेन, अस्पताल में जांच हुई तो पता चला यात्री को एसिडिटी थी
23-Nov-2021 07:48 PM 6249
हवाई यात्रा के दौरान 25 वर्षीय एक महिला यात्री द्वारा सोमवार रात सीने में दर्द की शिकायत की गई। इसके बाद आनन-फानन में एक निजी एयरलाइन के दिल्ली से बेंगलुरू जा रहे विमान का रास्ता बदला गया। चिकित्सकीय आपात स्थिति के चलते इसे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। हालांकि, महिला को जब नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों की जांच से पता चला कि उसे एसिडिटी की मामूली समस्या थी। महिला यात्री को हुई थी सांस लेने में मुश्किल स्थानीय हवाई अड्डे के प्रभारी निदेशक प्रबोध शर्मा ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विस्तारा एयरलाइन की उड़ान संख्या यूके-807 में सवार 25 वर्षीय महिला यात्री ने सोमवार रात बीच सफर में सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की। चिकित्सकीय आपात स्थिति के चलते दिल्ली-बेंगलुरू उड़ान को इंदौर की ओर मोड़ते हुए स्थानीय एयरपोर्ट पर सोमवार रात लगभग 10 बजे उतारा गया। हवाई अड्डे पर तैयार थी एंबुलेंस अन्य यात्रियों के साथ सोमवार रात 11:07 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो गई। अस्पताल के संचालक डॉ. सुनील बांठिया ने कहाकि हमने महिला यात्री की ईसीजी जांच और अन्य नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किए। इन सभी जांचों के नतीजे सामान्य पाए गए। उन्होंने कहा महिला को एसिडिटी की मामूली समस्या थी। दवाएं दिए जाने के बाद उसकी यह समस्या दूर हो गई। बांठिया ने बताया कि उनके अस्पताल ने महिला को मंगलवार को इस सिफारिश के साथ छुट्टी दे दी कि वह हवाई यात्रा करने के लिए वह पूरी तरह स्वस्थ है। emergency..///..the-plane-landed-due-to-medical-emergency-after-investigation-in-the-hospital-it-was-found-that-the-passenger-had-acidity-330005
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^