09-Oct-2021 03:15 PM
2705
जयपुर । विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज उदयपुर के वल्लभनगर पहुंचे इस दौरान सभास्थल पर अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान भर में हम लोगों ने काम करने में कोई कमी नहीं रखी पानी, बिजली, स्वास्थ्य सड़के हो किसी भी क्षेत्र में सरकार ने कमी नहीं रखी है और सरकार ने एक साल में 123 कॉलेज भी खोले है।
सीएम गहलोत ने कहा कि ढाई साल से अधिक समय हो गया है हम लोगों ने कोई कमी नहीं रखी हर क्षेत्र में विकास किया 13 महीने मिले काम करने के कोरोना के अंदर समय चला गया और कोरोना के अंदर स्वास्थ्य सुविधायें बढ़ाई, फ्री दवाई बढाई, कोरोना का पूरा ईलाज फ्री किया, बाहर के लोग राजस्थान आकर ईलाज करवा रहे है। भीलवाड़ मॉडल इतना प्रापूलर हुआ कि उसकी सराहना पूरे देश में की गई। सरकार ने अपनी ड्यूटी पूरी निभाई है कोरोना काल के अंदर किसी को भूखा नहीं सोने दिया और सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक धर्मगुरूओ ने आगे आकर कोरोना काल में जमकर काम किया। आपसे निवेदन करना चाहता हूं इस रूप में हमारा संकल्प है आशार्वीद रहा तो हम निश्चित रहो हम वो काम करके दिखायेगे जिससे की आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप हमारा लेखा जोखा करते जाये हमारी गलतियां बताये जाये हमारी उपब्धियों पर चिंतन करे आपको लगे की सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं है तो आप भी कजूसी ना करें और कांग्रेस की सरकार बनाकर दिखाये। देश में आज हालात चिंताजनक है किसान एक साल से धरने पर बैठे है पंजाब बॉर्डर पर दिल्ली बॉर्डर पर और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है 76 साल में आपने कभी नहीं सुना होगा कि किसानों को कोई दुख झेलना पडा हो काले कानून खत्म करने की मांग है उनकी ये हमारे हित में नहीं किसानों के हित में नहीं और आप देख ले की केन्द्र की मोदी सरकार कितनी जिद्दी सरकार है और लोकतंत्र में जिस प्रकार का रवैया है काम करने का है ना लोकतांत्रिक है ना धर्मनिरेपक्ष का है वे धर्म के नाम पर लोगों को भड़का रहे है धीरे धीरे उनका ग्राफ नीचे आ रहे है लम्बे लम्बे भाषण देने से काम नहीं चलता पेट्रोल डीजल के दाम रोज बढ रहे है 13 दिन हो गए है रोज बढ रहे है 108 रूपए हो गए है भाजपा सरकार वित्तीय प्रबंधन ना करके पेट्रोल डीजल के नाम पर पैसा कमा रही है और देश चला रही है उसका भार महंगाई के रूप में सामने आता है किसानों को उसकी उपज का पूरा पैसा नहीं मिलता है। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रीति शक्तावत को जिताने के साथ-साथ अगली बार फिर से कांग्रेस की सरकार के लिए वोट की अपील की। सभा को सम्बोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि हम आपसे आशीर्वाद मांगते है प्रीति शक्तावत को जीताकर उनको आशीर्वाद दें और कहा कि भाजपा ने जनता के साथ लगातार धोखा किया है भाजपा की किसानों के प्रति भावना को देश देख चुका है. ऐसे में भारी तादाद में प्रिती जी को वोट देकर जिताएं. वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गजेंद्र सिंह शक्तावत समर्पित व्यक्ति थे. वो हमेशा अपने क्षेत्र के लिए सजग रहते थे. राजस्थान में विकास के कार्यों को हमेशा सराहा है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों और बेरोजगारों के लिए लगातार प्रयास किए।
Ashok Gehlot..///..the-situation-in-the-country-is-worrisome-modi-government-working-with-a-stubborn-attitude-gehlot-322275