खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा चंबल नदी का जल स्तर, आसपास के गांव खाली करवाये
04-Aug-2021 07:15 PM 3162
करौली. राजस्थान और मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश (Heavy rain) के कारण चंबल नदी (Chambal River) का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. मंडरायल क्षेत्र में चंबल नदी जल स्तर 169.96 मीटर जा पहुंचा है. जबकि यहां खतरे का निशान 165 मीटर पर है. भारी बारिश के चलते कोटा बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण करौली जिले के मंडल क्षेत्र में बहने वाली चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसके कारण चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. चंबल किनारे रहने वाले लोगों को पुलिस-प्रशासन ने एसडीआरएफ की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. चंबल नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित होने लग गया है. मंडरायल के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में चंबल का पानी प्रवेश करने के कारण रोधई के कैमकच्छ, मोंगेपुरा के बूढ़न, पांचौली ग्राम पंचायत के रांचौली, टोडी, मल्लापुरा, बर्रेड, औंड के सहेड, गोटा आदि गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इन गांवों के प्रभावित लोगों को सरकारी विद्यालय और पंचायत भवन आदि में ठहराया गया है. वहीं उनके भोजन पानी का प्रबंध भी प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. इसी प्रकार करणपुर के टोड़ी गांव के लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. जिला पुलिस प्रशासन ने जारी किया अलर्ट जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी मृदुल कच्छावा, एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, मंडरायल एसडीएम प्रदीप चौमाल, सपोटरा एसडीएम ओम प्रकाश मीणा सहित तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी प्रभावित गांव का दौरा कर राहत बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. जिला पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की है. भारी बारिश की वजह से पुल और सडकें क्षतिग्रस्त हुये क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से पुल और सडकें क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इससे कई गांवों का आवागमन अवरुद्ध हो गया. सपोटरा के गोरेहार सड़क का पुल टूटने से, अमरवाड़ सड़क के पुल पर कालीसिल बांध का पानी भरने से, खूबपुरा नदी में 6-7 फीट पानी आने के कारण हाडौती सहित कई गांवों का आवागमन बंद हो गया है. इसी प्रकार जीरौता-खेड़ला नदी में सड़क टूटने से नारौली का संपर्क टूट गया है. कालागुढा, दौलतपुरा का मार्ग, करणपुर में महाराज पुरा, कानरदा व करणपुर मंडरायल मार्ग पर भी आवागमन बन्द हैं. जयपुर - जोधपुर..///..the-water-level-of-chambal-river-reached-above-the-danger-mark-get-the-surrounding-villages-evacuated-309642
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^