29-Oct-2021 04:56 PM
2630
नई दिल्ली। गुलाब से लेकर चंपा-चमेली तक अपनी खुशबू के लिए जानी जाती है। आज हम आपको जिस फूल के बारे में बताने जा रहे हैं, वो अपनी खुशबू नहीं बल्कि बदबू के लिए जाना जाता है। हम बात कर रहे हैं कॉर्प्स फ्लावर की, कॉर्प्स यानी लाश। इस फूल से इतनी तेज बदबू आती है, जैसे किसी की डेड बॉडी सड़ रही हो, लेकिन इसके ऐसे फीचर्स हैं कि इतनी बदबू के बाद भी इसे देखने के लिए लाखों लोग आते हैं। कॉर्प्स फ्लावर पेनिस प्लांट मं उगता है। इस पौधे को ये नाम अपने शेप की वजह से मिला है। ये फूल काफी कम खिलता है। हाल ही में ये फूल यूरोप में खिला है। अभी तक के इतिहास में ये फूल सिर्फ तीन बार ही खिला है। इस पौधे को बॉटनिस्ट अमोर्फोफैलस डिकस-सिल्वे भी कहते हैं।
flower..///..the-worlds-smelliest-flower-blooms-for-the-third-time-325619