02-Aug-2021 09:15 PM
7325
जयपुर । गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास इन दिनों जनसेवक आपके द्वार के तहत क्षेत्र में घूम घूम कर सरकार द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यो की सूची के साथ आमजन से पूछ रहे है कि सरकार जनआकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है या नहीं (सरकार से कोई शिकायत है) तो हमें बतायें।
इस दौरान उन्होने मीडिया से गहलोत सरकार की कोरोना काल में की गई तमाम व्यवस्थाओं के साथ वितपरीत परिस्थितियों में घोषणा पत्र के किए गए 60 प्रतिशत वादों को पूरा करने का भी अपनी सरकार की जनसेवा में लागू की गई नीतियों का विकास का परिणाम बताया। जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बनीपार्क के वार्ड नंबर 36 के दीनदयाल उपाध्याय खेल परिसर पार्क में नागरिकों की जन सुनवाई करते हुए उन्होंने कहा कि पार्क में 50 लाख की लागत से राज्य स्तरीय बैडमिंटन कोर्ट, जिम, झूले, नई प्याऊ और लाइट की व्यवस्था करके पार्क का पूरी तरह से नवीनीकरण किया जाएगा। खाचरियावास ने कहा कि इस पार्क में बैडमिंटन कोर्ट सहित सभी विकास कार्य कांग्रेस सरकार के समय पूर्व में किए गए थे लेकिन बीच में जब भाजपा की सरकार आई तो कोई विकास कार्य नहीं हुआ और ना ही पार्क के रखरखाव की तरफ ध्यान दिया गया, यही हालात जयपुर सहित पूरे प्रदेश के रहे। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करना और जयपुर सहित पूरे प्रदेश में घर-घर तक विकास पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है और इसे हम पूरा कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ केंद्र की भाजपा सरकार मुद्दों और वादों के विपरीत देश की जनता के साथ धोखा कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार मे कोरोना महामारी के विकट समय में भी पेट्रोल डीजल और गैस के दाम बढ़ाकर जनता के साथ धोखा किया है, देश की जनता इन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी।
जयपुर - जोधपुर..///..there-is-no-difference-in-the-words-of-congress-pratap-singh-309300