थोक मूूल्यों में जुलाई में मजबूती पर , थोक मुद्रास्फीति चौथे माह शून्य से नीचे बनी रही
14-Aug-2023 02:21 PM 4570
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (संवाददाता) भारत में खास कर खाद्य वस्तुओं के महंगा होने से थोक बाजार में कुल मिला कर मूल्यों में जुलाई में इसे पिछले माह की तुलना में मजबूती आई पर थोक मुद्रास्फीति शून्य से 1.36 प्रतिशत नीचे रही। जून में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति शुन्य से 4.12 प्रतिशत नीचे थी। सोमवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति लगातार चार माह से शून्य से नीचे है। सोमवार को जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जुलाई, 2023 में मुद्रास्फीति की दर में गिरावट मुख्य रूप से खनिज तेल, प्राथमिक धातुओं, रासायनिक और रसायन उत्पादों, कपड़ा और खाद्य उत्पादों की कीमतों में एक साल पहले की तुलना में कमी चलते आई है। तजा आंकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति जून के 1.32 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 14.25 प्रतिशत हो गई। जुलाई में ईंधन और बिजली मुद्रास्फीति जून के शून्य से 12.36 प्रतिशत नीचे की तुलना में घट कर शून्य से 12.79 प्रतिशत नीचे हो गई। विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति जुलाई 2023 में शून्य से 2.51 प्रतिशत नीचे रही, जबकि इससे पिछले महीने में यह शून्य से 2.71 प्रतिशत नीचे थी। वैश्विक जिंस बाजार में कीमतों के बढ़ने और तुलनात्मक आधार प्रभाव कम होने के साथ, आने वाले महीनों में थोक मूल्यू सूचकांक के धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है। जून में थोक मूद्रास्फीति रिकार्ड स्तर पर नीचे चली गयी थी। भारतीय रिजर्व बैंक अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा करते समय खुदरा मुद्रास्फीति पर नज़र रखता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^