टोक्यो ओलंपिक के कांस्य विजेता पहलवान बजरंग ने ओमेक्स चौक का किया दौरा
30-Sep-2021 08:32 PM 6623
नयी दिल्ली, 30 सितम्बर (AGENCY) टोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक विजेता और पद्मश्री से सम्मानित पहलवान बजरंग पुनिया ने गुरूवार को चांदनी चौक में ओमेक्स चौक स्थल का दौरा किया। देश के मशहूर पहलवान ने देखा कि कैसे, ओमेक्स चौक अगली-पीढ़ी की मल्टीलेवल पार्किंग ( बहु-स्तरीय पार्किंग ) सह वाणिज्यिक परियोजना, चांदनी चौक को एक आधुनिक रूप दे रहा है जो एशिया के सबसे पुराने, व्यस्ततम और सबसे बड़े थोक और खुदरा बाजारों में से एक है। अपनी यात्रा के दौरान में बजरंग पुनिया ने कहा, “ओमैक्स चौक के बन जाने से चांदनी चौक आने वाले लोगो को बहुत ही सहूलियत होगी और इस क्षेत्र का रूप रंग ही बदल जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^