त्रिपुरा के लिए 717 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी
08-Dec-2023 12:47 PM 1511
अगरतला, 8 दिसंबर (संवाददाता) पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डीओएनईआर) ने गुरुवार को पांच परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 717 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि अगरतला में डेंटल कॉलेज की स्थापना के लिए 202 करोड़ रुपये, सरकारी मेडिकल कॉलेज और जीबी पंत अस्पताल में 200 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग के लिए 192 करोड़ रुपये और सिपाहीजाला जिले में नशे की लत वालों के लिए पुनर्वास केन्द्र के लिए 121 करोड़ रुपये रखे गए हैं। डॉ साहा ने कहा, “मंत्रालय ने विशेष रूप से राज्य के आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिसमें पहाड़ी इलाकों में एक सौर माइक्रोग्रिड के लिए 80 करोड़ रुपये शामिल हैं जहां पारंपरिक बिजली आपूर्ति वित्तीय रूप से व्यवहार्य नहीं है और 30 किलोमीटर लम्बी तीन ग्रामीण सड़कों के लिए 122 करोड़ रुपये शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^