त्रिपुरा पुलिस में नौकरी के इच्छुक लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी
04-Aug-2024 12:09 AM 6491
अगरतला, 03 अगस्त (संवाददाता) त्रिपुरा पुलिस में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों ने प्राथमिक दस्तावेजों में हेराफेरी करके कांस्टेबल पदों पर बाहरी लोगों के प्रवेश की आशंका जताते हुए राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने की धमकी दी है। त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) में राइफलमैन पदों पर कई बाहरी उम्मीदवारों को नौकरी मिलने के बाद यह और आशंका बढ़ गई है। वर्ष 2021 और 2022 की जनरल ड्यूटी कांस्टेबल रिक्तियों में कई बाहरी उम्मीदवारों ने त्रिपुरा कोटे के तहत लिखित परीक्षा पास की है। नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों ने चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के फैसले के अनुसार, यहां किसी भी राज्य सरकार की नौकरी के लिए त्रिपुरा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र (पीआरटीसी) अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन इस मामले में राइफलमैन के मामले में इसका उल्लंघन किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^