त्रिपुरा पुलिस ने म्यांमार से बगलादेश जा रही 10 करोड़ की ब्राउन शुगर की जब्त
22-Aug-2023 02:55 PM 1325
अगरतला, 22 अगस्त (संवाददाता) त्रिपुरा पुलिस ने राज्य के प्रवेश द्वार चुराइबारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे 10 करोड़ रुपये मूल्य की भारी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त की। उत्तरी त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक भानुपद चक्रवर्ती ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं की खेप की आवाजाही के संबंध में गुप्त इनपुट के आधार पर, पुलिस ने 19 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग पर 16 चौकियां स्थापित कीं और सोमवार को, तीन लोग ब्राउन शुगर की एक बड़ी खेप लेकर असम के साथ पंजीकृत टाटा सूमो में त्रिपुरा में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस चेकिंग से बचने में असफल रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा,“वाहन की तलाशी के दौरान हमने 1.3 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की, जो वाहन में एक छिपे हुए कक्ष के अंदर रखी गई थी। हमने अब्दुल अली (28), सुमन कृष्ण दास (21) और प्रसेनजीत दास (23) के रूप में पहचाने गए तीन लोगों को त्रिपुरा के सेपाहिजाला जिले के सोनामुरा उप-मंडल के अंतर्गत बॉक्सानगर से गिरफ्तार किया है।” आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि हेरोइन की तस्करी म्यांमार से की गई थी, और मिजोरम से दक्षिण असम के रास्ते बांग्लादेश में तस्करी करने के इरादे से खेप को त्रिपुरा लाया गया था। और आरोपी लंबे समय से अंतरराज्यीय ड्रग-पैडलिंग गतिविधियों में शामिल थे। एक स्थानीय अदालत ने तीनों गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^