त्रिपुरा: साहा ने राशन की दुकानों में पूजा विशेष ‘उपहार’ की लॉन्च
10-Oct-2023 03:14 PM 6962
अगरतला 10 अक्टूबर (संवाददाता) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने मंगलवार को दुर्गा पूजा से पहले राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को सजाए गए जूट बैग में एक विशेष सब्सिडी वाले ‘उपहार’ का वितरण शुरू किया, जिसमें सरसों का तेल, एक-एक किलोग्राम दाल और चीनी, दो किलोग्राम आटा और 500 ग्राम सूजी शामिल था। डॉ. साहा ने कहा कि पहली बार त्रिपुरा सरकार पिछले विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी वादों के तहत राज्य भर की सभी राशन दुकानों में सब्सिडी वाला सरसों का तेल देने की शुरूआत कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोगों को सभी राशन दुकानों में सब्सिडी वाला सरसों का तेल देने का वादा किया था और अब यह 113 रुपये प्रति लीटर की विशेष कीमत पर शुरू हो गया है। पहले यह निर्णय लिया गया था कि राशन की दुकानों पर सरसों का तेल 128 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा, लेकिन बाद में विभाग ने प्रति लीटर 15 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान की। इंजन, इमामी और राज्य के ब्रांड लॉन्गथराई सहित सरसों तेल के तीन प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ सरसों के तेल की सही आपूर्ति की जा रही है। डॉ. साहा ने कहा कि ये सभी वस्तुएं बायोडिग्रेडेबल कैनवास बैग में उपलब्ध कराई जाएंगी। अब तक, 9.70 लाख राशन कार्ड धारकों के बीच योजना के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कुल नौ लाख बैग में से 3.58 लाख बैग राज्य में पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा,“अब से, राशन कार्ड धारकों को साल में चार बार सब्सिडी वाला सरसों का तेल उपलब्ध कराया जाएगा।” राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार, राज्य की सभी राशन दुकानों को नया स्वरूप दिया जाएगा और उन्हें मॉडल राशन दुकानों में बदल दिया जाएगा। पहले चरण में आठ जिलों की कुल 2,056 दुकानों में से 600 को मॉडल राशन दुकानों में तब्दील किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग प्रत्येक राशन दुकान के मालिक को उनके नवीनीकरण के लिए 5,000 रुपये का कैश क्रेडिट देगा। इस कदम से राज्य के खजाने पर सालाना 30 लाख रुपये का बोझ पड़ेगा। श्री चौधरी ने कहा कि विभाग के पास अब सभी आवश्यक खाद्य पदार्थों का पर्याप्त भंडार है, जिसमें 96 दिनों का बफर चावल स्टॉक, 49 दिनों का गेहूं स्टॉक, 57 दिनों का चीनी स्टॉक, 59 दिनों का दाल स्टॉक, 12 दिनों का नमक बफर स्टॉक, 11 दिनों का पेट्रोल और पांच दिन का डीजल स्टॉक शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^