15-Feb-2023 02:42 PM
8463
अंकारा 15 फरवरी (संवाददाता) तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि दक्षिणी तुर्की में आए दो विनाशकारी भूकंपों से अब तक कम से कम 35,418 लोगों की जान जा चुकी है।
श्री एर्दोगन ने कहा कि गत छह फरवरी को देश के दक्षिणी हिस्से में रिक्टर पैमाने पर 7.7 और 7.6 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप के झटके आये थे। भूकंप का केन्द्र कहरामनमारस और नौ अन्य प्रांतों हटे, गाजियांटेप, आदियमान, मालट्या, अदाना, दियारबकीर, किलिस, उस्मानिया, और सनलिउर्फा में था। इस विनाशकारी भूकंप से 1.30 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।...////...