तुर्किये में एर्दोगन के नेतृत्व वाले गठबंधन को संसदीय चुनाव में मिला बहुमत
15-May-2023 02:33 PM 3589
इस्तांबुल 15 मई (संवाददाता) तुर्किये में हुए संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन की जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) और उसकी सहयोगी पार्टी नेशनल मूवमेंट पार्टी (एमएचपी) ने संसदीय चुनाव में बहुतम हासिल कर लिया है। यह जानकारी सोमवार को सरकारी न्यूज चैनल टीआरटी हैबर ने अपनी रिपोर्ट में दो है। चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक एकेपी ने 35 प्रतिशत से अधिक मत और 266 सीटें हासिल की है। वहीं एकेपी ने अपनी सहयोगी पार्टी के साथ 600 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 320 सीटें जीती हैं। वहीं छह दलों के विपक्षी गठबंधन ने भी 35 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त किया है। संसदीय चुनाव में 10.3 लाख मत अवैध करार दिए गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^