06-Nov-2021 11:19 AM
2351
रायपुर | के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से मारपीट कर एक व्यक्ति हो घायल करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सूरज कुर्रे ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायत में उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि चार नवंबर को रात करीब नौ बजे छोटा अशोक नगर गुढ़ियारी सावित्री मेडिकल दुकान पास की घटना है, जब प्रणय मेश्राम और मुकेश बंजारे पुराने विवाद को लेकर दामाद दिनेश रात्रे के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर रहे थे। इस पर शिकायतकर्ता द्वारा जाकर बीचबचाव करने का प्रयास किया गया तो प्रणय मेश्राम व मुकेश बंजारे ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
इसके अलावा गाली गलौज करते हुए मुझ पर और दिनेश रात्रे पर हथियार से मारकर घायल किया। शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।आरोपितों के खिलाफ थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 354/21 धारा 294, 506, 323, 324, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया।
मामला दर्ज होते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद मामले में शामिल आरोपित प्रणय मेश्राम व मुकेश बंजारे को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से घटना में उपयोग किए गए धारदार हथियार को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।22 वर्षीय प्रणय मेश्राम पुत्र केशव मेश्राम निवासी अटारी नंदनवन थाना कबीर नगर रायपुर और 19 वर्षीय मुकेश बंजारे पुत्र खेदू बंजारे निवासी छोटा अशोक नगर गुढ़ियारी रायपुर।
arreste..///..two-accused-arrested-for-assaulting-a-sharp-weapon-in-raipur-326664