22-Sep-2021 05:22 PM
6503
ब्लू फ्लैग' दुनिया का बहुत ही खास और मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक इको लेबल अवॉर्ड है, जो समुद्री तटों, मरीना बीच और सस्टेनेबल बोटिंग टूरिज्म ऑपरेटर्स को दिया जाता है। अब तक भारत में 8 समुद्री तटों को यह फ्लैग मिला था लेकिन हाल ही में इसमें दो और बीच शामिल हो गए हैं जो गर्व की बात है। तमिलनाडु के कोवलम और पुडुचेरी के ईडन समुद्र तट को ‘ब्लू फ्लैग’ दिया गया है
पहले से शामिल 8 ब्लू फ्लैग Beahes
1. शिवराजपुर-गुजरात,
2. घोघला-दीव,
3. कासरकोड, कर्नाटक
4. कप्पड-केरल
6. रुशिकोंडा- आंध्र प्रदेश,
6. गोल्डन-ओडिशा
7. राधानगर- अंडमान और निकोबार
8. पदुबिद्री-कर्नाटक
तो घूमने-फिरने के हिसाब से तो ये बीचेज़ अच्छे हैं ही साथ में यहां पर्यावरण संरक्षण का भी खासतौर से ध्यान रखा जाता है।
beaches..///..two-more-beaches-of-india-got-blue-flag-included-in-the-list-of-cleanest-beaches-in-the-world-318942