17-Oct-2021 10:00 AM
6680
Redmi Note 11 और Note 11 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। Xiaomi के अगले साल चीन में Redmi Note 11 सीरीज लॉन्च करने की उम्मीद है। ये डिवाइस भारत में Redmi Note 11 Pro 5G और Note 11 Pro Max 5G के रूप में आ सकते हैं। Weibo पर एक टिपस्टर ने जानकारी दी है कि चीन में Redmi Note 11 Pro 5G की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,600 रुपये) के आसपास होगी। फोन में यूजर्स को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसके साथ ही 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्पों के साथ दो 8GB रैम ऑप्शन्स भी आयेंगे जिनकी कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये) और CNY 1,999 (लगभग 23,300 रुपये) हो सकती है।
smartphones..///..two-redmi-note-series-smartphones-coming-with-67w-fast-charging-and-108mp-camera-323476