उच्च हिमालयी वातावरण के अनुकूल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनकर है तैयार
18-Jan-2025 11:37 PM 7948
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी को जम्मू एवं शेष भारत से जोड़ने वाली रेललाइन के बन कर तैयार होने के साथ ही उच्च हिमालयी वातावरण के अनुकूल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी बन कर तैयार है। राजधानी के शकूरबस्ती स्थित यार्ड में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के दो रैक तैयार किये जा चुके हैं और एक रैक का ट्रायल भी किया जा चुका है। रेलवे के तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि कश्मीर घाटी के कनेक्टिविटी और प्रगति के लिए एक ऐतिहासिक क्षण आ गया है। ऊधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल परियोजना का पूरा होना भारतीय रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो कनेक्टिविटी, प्रगति और समावेशिता के एक नए युग को निरूपित करता है। रेल विशेषज्ञों के अनुसार इस ऐतिहासिक मील के पत्थर में अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत इसे और ऊंचा मुकाम देगी जिसे विशेष रूप से क्षेत्र की चुनौतीपूर्ण सर्दियों की स्थिति में निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का उच्च हिमालयी संस्करण इंजीनियरिंग उत्कृष्टता का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत निर्मित, वंदे भारत एक्सप्रेस विश्वसनीयता, सुरक्षा और यात्री आराम सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और उन्नत सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन को कश्मीर घाटी की चरम जलवायु परिस्थितियों के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है, जो नवाचार और क्षेत्रीय एकीकरण के लिए भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जम्मू-कश्मीर के वातावरण के हिसाब से विशेष उन्नत ताप प्रणाली के लिए अनेक सुधार किये गये हैं। सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने वाले ओवरहीट सुरक्षा सेंसर के साथ पानी के टैंक और जैव-शौचालय टैंकों की ठंड को रोकने के लिए सिलिकॉन हीटिंग पैड, पाइपलाइन को गर्म रखने के लिए विशेष नलसाजी की गई है। आटो रेगुलेटेड हीटिंग केबल्स पानी की ठंड को रोकते हैं, शून्य से कम तापमान में भी सुचारू संचालन सुनिश्चित करते हैं। भारतीय शौचालयों में हीटर से वैक्यूम सिस्टम और शौचालयों के लिए गर्म हवा प्रदान करने की प्रणाली लगाई गई है ताकि यात्री आराम बढ़ सके। ऑटो-ड्रेनिंग तंत्र लगाया गया है ताकि प्लंबिंग लाइनें स्टैबलिंग के दौरान ठंड को रोकने के लिए ड्रेनिंग सिस्टम से लैस है। लोकोपायलेट केबिन में विंडशील्ड में एंबेडेड हीटिंग तत्व, ड्राइवर के फ्रंट लुकआउट ग्लास में डीफ्रॉस्टिंग के लिए हीटिंग तत्व हैं, जो कठोर सर्दियों की स्थिति में स्पष्ट दृश्यता सुनिश्चित करते हैं। अत्यधिक ठंडे मौसम या अप्रत्याशित घटनाओं के दौरान प्रभावों से ड्राइवर की रक्षा के लिए एंटी-स्पेल प्लेयर्स जोड़ा गया। ठंड की स्थिति में एयर ब्रेक सिस्टम को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए एयर ड्रायर सिस्टम हीटिंग का इंतजाम है।महत्वपूर्ण हीटिंग सिस्टम के लिए 5 केवीए ट्रांसफॉर्मर अंडरफ्रेम में स्थापित किया गया है। इनके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की प्रमुख यात्री सुविधाएं भी उपलब्ध हैं जिनमें सेमी हाई स्पीड क्षमताओं (160 किमी प्रति घंटे तक) के साथ पूरी तरह से वातानुकूलित कोच, बढ़ी हुई सुरक्षा और सुविधा के लिए वाइड गैंगवे, स्वचालित प्लग दरवाजे, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, इंफोटेनमेंट सिस्टम और सीसीटीवी आदि शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ एक ट्रेन ही नहीं है बल्कि यह भारत की इंजीनियरिंग कौशल, प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता और क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए समर्पण का प्रतीक है। इस पहल से घाटी के लोगों के लिए रेल यात्रा को बदलने की उम्मीद है, जिससे उन्हें सुरक्षित, विश्वसनीय और विश्व स्तरीय परिवहन प्रदान किया जा सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^