10-Nov-2023 06:00 PM
2967
की रद्दी
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (संवाददाता) नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अपने और मंत्रालय से जुड़े अन्य संगठनों के कार्यालय स्थलों पर पिछले माह चलाये गये तीसरे विशेष स्वच्छता अभियान में सभी लंबित जन शिकायतों का निपटारा करते हुये 12,651 फाइलों तथा अनुपयोगी वस्तुओं का निस्तारण किया जिससे लगभग 42,000 वर्ग फुट कार्यालय की जगह मुक्त हुयी।
गांधी जयंती दो अक्टूबर से महीने के अंत तक 786 साइटों पर चले इस अभियान में 1,51,48,755 रुपये की रद्दी और स्क्रैप निकला।
मंत्रालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस अभियान में फाइलों की शत-प्रतिशत समीक्षा का लक्ष्य हासिल किया गया तथा सभी जनशिकायतों का निपटारा कर दिया गया।
मंत्रालय का कहना है कि कामकाज को सुचारू रूप से चलाने और इसमें आसानी को बढ़ावा देने के लिए 41 नियमों/प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है।
मंत्रालय ने कहा है कि उसने अपने संबद्ध, अधीनस्थ और स्वायत्त संगठनों के साथ फाइलों की समीक्षा में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है और 12,651 फाइलें सफलतापूर्वक हटा दी गयी हैं। इसके अलावा, 3,285 ई-फाइलों की समीक्षा की गयी। सोशल मीडिया सहभागिता: मंत्रालय, अपने संबद्ध, अधीनस्थ और स्वायत्त संगठनों के साथ, मंत्रालय के प्रयासों और प्रगति को व्यापक रूप से प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से लगा हुआ है। मंत्रालय और इसके प्रशासनिक नियंत्रण वाले कार्यालयों के आधिकारिक हैंडल से 600 से अधिक ट्वीट किये गये हैं।
अभियान गतिविधियों और प्रगति की मंत्रालय में उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की गयी और शीर्ष अधिकारियों ने मार्गदर्शन किया ।
इस अभियान के दौरान सर्वोत्तम प्रथाओं को भी अपनाया गया और कुछ सम्बद्ध कार्पोरेट कार्यालयों ने दिल्ली के 15 एमसीडी स्कूलों के लिये स्टील की 50 नवीनीकृत स्टील अलमारियां भेट कीं ।...////...