उदयपुर में सीपीसीबी डीजल जेनरेटर की नयी रेंज लॉन्च
15-Oct-2024 07:39 PM 3143
उदयपुर 15 अक्टूबर (संवाददाता) देश में डीजीसेट के मामले में सबसे अधिक नेटवर्क वाली कंपनी महिंद्रा पावरोल ने मंगलवार को झीलों की नगरी उदयपुर में अपने नये डीजीसेट सीपीसीबी डीजल जेनसेट को लॉन्च किया। कंपनी के अधिकृत विक्रेता जीओईएम तंवर इंडस्ट्रीज और डीलर राजस्थान डीजल सेल्स एवं सर्विस ने की ओर से यह लांच का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार मौर्य, एरिया मैनेजर राजस्थान गौरव कुमार राय, एरिया मैनेजर एचकेवीए बिजनेस तारिक एम. खान, तंवर इंडस्ट्रीज, जयपुर के एम.डी. मोहम्मद ताहिर उपस्थित रहे। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मौर्य ने बताया कि सीपीसीबी 4$ जेनसेट 10 किलोवाट से 320 किलोवाट तक तंवर इंडस्ट्रीज के मांडा, जयपुर स्थित अत्याधुनिक प्लांट में निर्मित किए जाते हैं। इन इंजनों को चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वैली में इसके अनुसंधान एवं विकास केंद्र में डिजाइन किया गया है और पुणे और नागपुर में इसके संयंत्र में निर्मित किया गया है। सीपीसीबी (10 किलोवाट-320 किलोवाट) की यह नयी रेंज महिंद्रा पावरोल का नवीनतम संयोजन है, जो पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा घोषित नवीनतम उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है। ये जेनसेट तकनीकी रूप से उन्नत सीआरडीआई इंजन से सुसज्जित हैं। उन्होंने बताया कि सीपीसीबी 4$ मानदंडों का लक्ष्य नाइट्रोजन ऑक्साइड, पार्टिकुलेट मैटर और हाइड्रोकार्बन जैसे प्रदूषकों के उत्सर्जन को 90 प्रतिशत तक कम करना है। यह पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^