07-Jul-2023 02:38 PM
4988
मुंबई, 07 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म उलझ में आईएफएस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आयेंगी।जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'उलझ' की शूटिंग लंदन में कर रही हैं। जान्हवी कपूर ने लंदन का शेड्यूल पूरा कर लिया है। जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म उलझ के सेट से कई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें अपलोड कीं और कैप्शन में लिखा, 'उलझ के 20 दिन पूरे हो गए। अभी 20 और जाने बाकी हैं। फिल्म उलझ में जाह्नवी आईएफएस ऑफिसर का रोल करेंगी। जाह्नवी कपूर ने बताया, एक एक्टर के तौर पर मुझे फिल्म उलझ की स्क्रिप्ट देखते ही पसंद आ गई। मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं जो मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर ला सकें, उलझ की स्क्रिप्ट बिल्कुल वैसी ही है।। फिल्म उलझ की कहानी एक ऐसी आईएफएस ऑफिसर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जिनके परिवार में भी देशभक्ति का जूनून सवार है। लेकिन, अपने करियर के सबसे जरूरी मोड़ पर जाह्न्वी एक साजिश का शिकार हो जाती हैं और उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है।सुधांशु सरिया फिल्म उलझ को निर्देशित कर रहे हैं और जंगली पिक्चर्स ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी नजर आएंगे।...////...