उन्नाव में बिजली गिरने से 150 भेड़ों की मौत
11-Sep-2023 05:30 PM 5960
उन्नाव 11 सितंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। हसनगंज तहसील क्षेत्र में रविवार देर रात बिजली गिरने से 150 भेड़ों के मारे जाने की सूचना है वहीं बीघापुर तहसील क्षेत्र के एक अति प्राचीन मंदिर के आंशिक क्षतिग्रत होने की बात प्रकाश में आई है। एसडीएम हसनगंज नवीन चंद्र के अनुसार हसनगंज तहसील के मुडैरा गांव में बिजली गिरने से लगभग 140 भेड़ों की मौत हुई है। बिजली गिरने से भेड़ पालक के लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। रामकुमार गांव के बाहर बाड़ा लगाकर भेड़ पालता है। बीती रात 12 से साढ़े 12 के बीच आकाशीय बिजली गिरने से बाड़े में रही करीब 140 भेंडों की मौत हो गई है। श्री चंद्र ने बताया लेखपाल की आख्या के आधार पर नुकसान का आंकलन कराकर दैवीय आपदा कोष से राहत दिलाने की व्यवस्था कराई जा रही है। इसी तरह बीघापुर तहसील अंर्तगत गौरी गांव में अति प्राचीन मंदिर में आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर के पत्थर टूटकर बिखर गए है, और बिजली के उपकरण फुंक जाने की बात स्थानीय निवासियों ने दी है। यहां किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^