उपेन्द्र ने 'यूआई' की शूटिंग पूरी की
12-Sep-2023 08:24 PM 2312
मुंबई, 12 सितंबर (संवाददाता) दक्षिण भारतीय निर्देशक उपेंद्र ने अपनी आने वाली फिल्म यूआई की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म यूआई में उपेन्द्र अभिनय के साथ-साथ निर्देशन भी करेंगे। इस फिल्म का निर्माण लहरी फिल्म्स, जी मनोहरन और वीनस एंटरटेनर्स, केपी श्रीकांत द्वारा किया गया है और सह-निर्माता नवीन मनोहरन हैं।फिल्म यूआई में उपेन्द्र , रेशमा नानैया, निधि सुब्बैया, मुरली शर्मा और पी रविशंकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं, और संगीतकार अजनीश लोकनाथ, आर्ट डायरेक्शन शिव कुमार ने किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^