यूपीपीसीएल अकाउंट क्लर्क रिजल्ट घोषित
12-Nov-2021 05:00 PM 5293
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited or UPPCL) अकाउंट क्लर्क रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार लेखा लिपिक की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को ध्यान देना होगा कि, वे नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फाॅलो करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। "विज्ञापन के लिए लेख लिपिक के पद के लिए स्किल टेस्ट के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची। 06/वीएसए/2020/एलएल।" उम्मीदवारों को अब डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पीडीएफ खुलेगा। पीडीएफ में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे जिन्हें पद के लिए चुना गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ की एक प्रति अपने पास रखें। यूपीपीसीएल अकाउंट क्लर्क की परीक्षा 27 सितंबर, 2021 को सीबीटी मोड में आयोजित किया गया है। UPPCL की ओर से आयोजित होने वाली अकाउंट क्लर्क या लेखा लिपिक के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर, 2020 से शुरू हुआ था। वहीं इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, 2020 थी। इसके अलावा, आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, 2020 थी। उम्मीदवारों को यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यूपीपीसीएल ने प्रोविजनल आंसर-की के विरोध उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए परिणाम जारी किया है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 102 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। result..///..uppcl-account-clerk-result-declared-327819
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^